Yaaron Sab Dua Karo Lyrics Hindi - Meet Bros Stebin Ben & Danish Sabri
Yaaron Sab Dua Karo Lyrics Stebin Ben Music Given By Meet Bros, Written By Kumaar & Music Label Is Zee Music Company, New Lyrics Yaaron Sab Se Dua Karo Original Singer is Ram Shankar & Original Lyrics Is Dhruv Khanna & Janardhan Sharma.
Yaaron Sab Se Dua Karo Lyrics
सामने आ गए वो आज
लूट गयी ये ऑंखे
बिना लफ्जो के उन से यार
चल पड़ी है बातें
सामने आ गए वो
आज लूट गई ये आँखे
बिना लफ्जो के उनसे यार
चल पड़ी है बातें
पहला लम्हा मोहब्बत का
जिंदगी मे जो आया है
हाल देखो मेरा बेचेन हॅु
दवा करो
यारों सब दुआ कराेे
मिलके फरियाद करो
दिल जो चला गया है
उसे आबाद करो
यारो तुम मेरा साथ दो ज़रा
एक बार मुझपे तू करदे कर्म
मेरी गली लेके आजा अपने कदम
दूरियॉं में सॉंसे मेरी चलती है कम
जिसकी तालाश मे थे हम हरदम
मिल गया मिल गया वो मेरा सनम
तू इतनी खूबसूरत है
हमें तेरी जरूरत है
तुम्हे चाहे हो ना हो ना हमसे
हमे तुमसे मोहब्बत है
तू इतनी खूबसूरत है
हमे तेरी जरूरत है
तुम्हे चाहे हो ना हमसे
हमे तुमसे मोहब्बत है
तुमने नज़रे मिलायी तो
चल पड़ी है सांसे
जुल्फे लहराई तों हुई इश्क की बरसाते
पहला बादल वो चाहत का
मेरे दिल पे जो छाया है
के ऐसे दूर ना रहे
ये उनसे कहा करो
यारो सब से दुआ करो
मिलके फरियाद करो
दिल जो चला गया है
उसे आबाद करो
यारो तुम मेरा साथ दो ज़रा
तेरे नजदीक रहूंं
मेरा दिल करता है
खुद से भी ज्यादा अब जान लिया तुझको
तेरे जैसा कोई नही मान लिया तुझको
पहला लम्हा मोहब्बत का
जिंदगी मे जो आया है
हाल देखो मेरा बेचेन हूंं
दवा करो
यारो सब दुआ करो
मिलके फरियाद करो
दिल जो चला गया है
उसे आबाद करो
यारेा तुम मेरा साथ दो ज़रा
See Also - Boli Tujhse - Asses Kaur
Song Credits
Song - Yaaron Sab Dua Karo - Single
Singer - Meet Bros, Stebin Ben & Danish Sabri
Lyrics - Kumaar
Music - Meet Bros
Label - Zee Music Company
Music Video
Thanks, Visit More Post In This Website.